NEET 2023 : एसकेडी न्यू स्टेण्डर्ड कोचिंग के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

SKD-COACHING

लखनऊ,डॉ. जितेंद्र बाजपेयी : वर्ष 2023 की प्रतिष्ठित नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एस.के.डी. न्यू स्टैन्डर्ड कोचिंग इन्स्टीट्यूट के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा, और संस्थान ने इस परिक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया। एस.के.डी. न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग इंस्टीट्यूट से मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों में श्याम अग्रवाल AIR 995 कैटेगरी रैंक 647, अबु शमा खान AIR 2564 कैटेगरी रैंक 222, यागिनी गुप्ता AIR 4875, कैटेगरी रैंक . 1655, सक्षम गुप्ता AIR 6488, कैटेगरी रैंक . 635, विनीत पांडे AIR 6765, कैटेगरी रैंक 673, कार्तिकेय अग्निहोत्री AIR 8800, कैटेगरी रैंक 4313, दीपक राय AIR 9229, कैटेगरी रैंक 3499, अरवी अंसरी AIR 10003 कैटेगरी रैंक 3851, शिवम पाठक AIR 10169, कैटेगरी रैंक . 1130, वामिका गुप्ता AIR 10479, कैटेगरी रैंक . 4973, आदि, इस संस्था से कुल 162 विद्यार्थियों का नीट 2023 में चयन हुआ।

संस्था के संस्थापक प्रबन्धक श्री एस0के0डी0 सिंह एवं निदेशक श्री मनीष सिंह ने चयनित प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। चयनित हुए सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता व श्री एस0के0डी0 सिंह जी के अनुभवी दिशा-निर्देशों एवं सभी अध्यापकोें व उनके द्वारा पढ़ाई जाने वाली शैली को दिया। विद्यार्थियों ने उचित समय-प्रबन्धन, संस्था से प्राप्त होने वाली पाठ्य सामग्री व समय-समय पर दी जाने वाली काउन्सिलिंग को अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया।
सभी सफल प्रतियोगियों हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जुलाई 2023 में किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amazing Tree Tunnels Across the Globe Isha Koppikar a hindrance to her career The Priceyest Cat Breeds In India India’s Top 5 Oldest Universities Aditi Rao Hydari’s Beautiful Wedding