नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को रिलीज के दिन से दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। राकी और रानी की प्रेमकहानी ने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर नोट छापे, लेकिन सोमवार को व्यवसाय डगमगाते हुए नजर आया। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ पहले दिन शानदार शुरुआत की। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11.1 करोड़ के साथ खाता खोला, इसके बाद व्यवसाय में और भी वृद्धि देखने को मिला।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के कलेक्शन में दूसरे दिन लगभग 45 % की वृद्धि देखने को मिली। फिल्म ने शनिवार को 16.05 करोड़ का व्यवसाय किया। इसके साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने देशभर में सिर्फ दो दिनों में 27.15 करोड़ का कुल व्यवसाय कर लिया। ओपनिंग वीकेंड पर कमाए कितने करोड़ ? राकीऔर रानी की प्रेम कहानी के अब रविवार की कमाई की बात करें तो फिल्म ने एक बार फिर अपनी स्पीड बढ़ाई।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले संडे को 18.75 करोड़ का व्यवसाय किया। इस तरह फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर ही 45.90 करोड़ का व्यवसाय कर लिया । सोमवार को कमाए कितने करोड़ ? शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक , राकी और रानी की प्रेम कहानी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को महज 7.50 करोड़ का व्यवसाय कर लिया । इसके साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 53.40 करोड़ का कुल व्यवसाय कर लिया है।