मुंबई, संवाददाता : Travis Scott Concert : अमेरिकी रैपर और सिंगर ट्रैविस स्कॉट इन दिनों भारत में हैं और जगह-जगह अपने शो आयोजित कर रहे हैं। दिल्ली के बाद मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें ट्रैविस ने उन्होंने अपने फैंस को झूमने पर मजबूर किया, लेकिन उनके इसी मुंबई वाले कॉन्सर्ट में चोरी की एक बड़ी घटना भी हो गई। कॉन्सर्ट से 18 लाख की कीमत के करीब 24 फोन और 12 सोने की चेन चोरी हो गई।
19 नवंबर को ट्रैविस स्कॉट का लाइव कॉन्सर्ट मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित हुआ। यहां रैपर अपनी धुनों से समां बांधते नजर आए। यह ट्रैविस का मुंबई में पहला लाइव कार्यक्रम हुआ। इस बीच चोरी की इस घटना को लेकर भी यह कॉन्सर्ट चर्चाओं में आ गया है।
केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
मुंबई ताड़देव पुलिस ने बताया है कि कॉन्सर्ट स्थल से कम से कम 24 फोन और 12 सोने की चेन चोरी हो गई है। मामले में ताड़देव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303 (2) और 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है और चोरों का तालाश की जा रही है।
भीड़भाड़ का उठाया फायदा
पुलिस ने बताया कि कॉन्सर्ट में काफी भीड़ मौजूद थी, इसी का फायदा चोरों ने उठाया। कई फैंस को अपने कीमती सामान के गायब होने का एहसास बाहर निकलने के बाद ही हुआ। अधिकारियों का मानना है कि एक सुनियोजित तरीे से तेज संगीत, कम रोशनी और अव्यवस्थित भीड़ का फायदा उठाते हुए लोगों को निशाना बनाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि चोरियां इवेंट में शाम 7:30 से रात 10:30 के बीच हुईं। सबसे ज्यादा चोरियां तब हुईं जब भीड़ बाहर आ रही थी।
