भारत–नॉर्वे में Health, Pharma and Tech में साझेदारी बढ़ाने पर अहम वार्ता

india-norway

नई दिल्ली, ब्यूरो : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने नॉर्वे के स्वास्थ्य मंत्री यान क्रिश्चियन वेस्ट्रे से मुलाकात की और स्वास्थ्य, फार्मा तथा तकनीक आधारित नवाचार में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

नॉर्वे के हेल्थ एंड केयर सर्विसेज मंत्री वेस्ट्रे भारत दौरे पर हैं। उनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में साझेदारी को और मजबूत करना है।

पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-

पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हमने स्वास्थ्य, दवाइयों और टेक-इनोवेशन के जरिए किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की।”

इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी वेस्ट्रे से मुलाकात की। बैठक में डिजिटल हेल्थ, मानव संसाधन विकास, मातृ और शिशु पोषण तथा बीमारियों पर संयुक्त शोध जैसे मुद्दों पर बात हुई।

नड्डा ने स्वास्थ्य, चिकित्सा और दवा नियमन में सहयोग को और मजबूत करने के लिए एक MoU हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा, “मैंने स्वास्थ्य और दवा नियमन से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए MoU पर हस्ताक्षर का प्रस्ताव दिया है।”

नड्डा ने बताया कि भारत डिजिटल हेल्थ और शोध को लेकर गंभीर है और नॉर्वे के साथ साझेदारी मजबूत करने की दिशा में काम जारी है।

वेस्ट्रे, जो पिछले वर्ष व्यापार मंत्री के रूप में भारत आए थे, इस बार बेंगलुरु टेक समिट में भी शामिल होंगे।

इस बीच, नॉर्वे–इंडिया पार्टनरशिप इनिशिएटिव (NIPI) अपनी तीन चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है और अब यह अपने चौथे चरण में है। यह पहल भारत को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को हासिल करने में मदद करती है। इसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) को तकनीकी समर्थन दिया जाता है।

अक्टूबर में, स्वास्थ्य सचिव पुन्या सलीला श्रीवास्तव ने भारत–नॉर्वे की वार्षिक NIPI बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 2025 की प्रगति रिपोर्ट और 2025–26 के कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।

NIPI का लक्ष्य बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को रणनीतिक और नवीन तकनीकी सहायता प्रदान करना है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World