नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : Mufasa Box Office Collection Day 11: डायरेक्टर बैरी जेनकिंस की हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लॉयन किंग को भारत में 20 दिसंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर खासी कमाई नहीं कर पाई थी जिसे देखकर लग रहा था कि ये कुछ दिन के अंदर ही पिट जाएगी, मगर धीरे-धीरे इसने कलेक्शन की स्तर बढ़ाते हुए काफी जबरदस्त कमाई कर डाली है। मुफासा की सफलता का श्रेय कही न कही महेश बाबू और शाह रुख खान को भी जाता है। दोनों सुपरस्टार्स ने मूवी के हिंदी और तेलुगु वर्जन को डब किया है।
मुफासा का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस आमदनी
भारत में हमें हर तरह की ऑडियंस देखने को मिलती है। कुछ ऐसे होते हैं जो एक्शन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, कुछ सिर्फ हिंदी फिल्में देखते हैं। इंडिया में बड़े तादाद में ऐसे दर्शक भी हैं जो हॉलीवुड की मूवीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं फिर चाहे वो मार्वल की हो या सुपरमैन जैसी। इसी कड़ी में मुफासा भी एक ऐसी ही मूवी है। रिलीज के पहले हफ्ते में 74.25 करोड़ का बिजनेस करने के बाद फिल्म ने 11वें दिन 5.4 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार 11वें दिन को मिलाकर मुफासा ने 107.1 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
100 करोड़ कमाने वाली तीसरी हॉलीवुड फिल्म
मुफासा भारत में 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस करने वाली तीसरी हॉलीवुड मूवी बन गई है। इससे पहले गॉडजिला एक्स कॉन्ग ने 106.99 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं डेडपूल एंड वुल्वरीन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 136.15 करोड़ का व्यवसाय किया था।
जिसके बाद ये तीसरी हॉलीवुड फिल्म है जिसने ये कमाल कर दिखाया है। इस फिल्म को मेकर्स ने भी थिएटर में उतारने का फैसला लिया जब बॉक्स ऑफिस पर पहले से अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड बना रही है।
शाह रुख-महेश बाबू ने दिलाई मुफासा को कामयाबी
फिल्म आने वाले दिनों में और भी बेहतर कमाई कर सकती है इसमे कोई दो राय नहीं है। इसके पीछे जितना हाथ मेकर्स का है उतना ही किंग खान और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का है। इनकी आवाज सुन दर्शकों के बीच फिल्म को देखने की जिज्ञासा काफी बढ़ी है। उनकी आवाज के एक शेर के रूप में सुनना दर्शकों को लिए काफी खास था और यही कारण रहा कि इसने इतने पैसे कमा डाले। इसके अलावा, सिंबा की आवाज आर्यन खान और अबराम खान ने शावक मुफासा को आवाज दी। इंडियन ऑडियंस इस वजह से भी फिल्म से कनेक्ट हो पाई।