नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में 2 सितंबर को आपस में भिड़ने वाली है। ये मैच पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में चार साल से ज्यादा समय हो गया है।
एशिया कप 2023 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान टीम ने नेपाल को 238 रनों से हराकर जीत दर्ज की। ऐसे में पाकिस्तान टीम का कॉन्फिडेंस भी हाई है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाक के खिलाफ अच्छा रहा है।