Parineeta Re Release: 20 साल बाद थिएटर्स में लौटेगी ‘परिणीता’ की कहानी, इस दिन होगी री-रिलीज
नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : आज के दौर में सिनेमा जगत में फिल्मों के री-रिलीज का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस साल हॉरर थ्रिलर तुम्बाड और सनम तेरी कसम ने जिस तरह से री-रिलीज में बंपर कमाई की है, उसके आधार पर री-रिलीज के ट्रेंड को और अधिक बढ़ावा मिला है।
अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी परिणीता (Parineeta Re-Release) को भी सिनेमाघरों में दोबारा से पेश किया जाएगा। मेकर्स ने इसकी री-रिलीज का एलान कर दिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।
कब री-रिलीज होगी परिणीता
दरअसल आने वाली 29 अगस्त को परिणीता फिल्म अपनी रिलीज के 20 साल का सफर तय कर लेगी। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स ने एक खास प्लान तैयार किया है। 29 अगस्त 2025 को ही परिणीता को दोबारा से थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। सिर्फ परिणीता के 20 साल पूरे होने का ही नहीं बल्कि मूवी के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे होने के जश्न भी इसी के माध्यम से मनाया जाएगा।