नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : एरियल एक्शन थ्रिलर फाइटर इस समय सिनेमाघरों में जारी है। नॉन हॉलिडे के अवसर पर रिलीज होने वाली ऋतिक रोशन की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के प्रकरण में ओपनिंग डे पर बेहतरीन शुरुआत मिली है।
ऐसे में फाइटर के रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर फाइटर के कलेक्शन में कितना उछाल आया है।
दूसरे दिन फाइटर के व्यवसाय में आया उछाल
गुरुवार को ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड मूवी फाइटर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। देशभक्ति की इमोशनल और एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी को फैंस ने पहले दिन खूब सराहा है।
जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि रिलीज के दूसरे दिन यानी 26 जनवरी की छुट्टी के अवसर पर फाइटर की कमाई की रफ्तार तेजी से बढ़ेगी, शुक्रवार को ठीक वैसा ही हुआ है। इस बीच सैकनिल्क की तरफ से ऋतिक की फाइटर के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े साझा किए गए हैं, जिनके आधार पर इस फिल्म ने सेकंड डे पर करीब 41.78 करोड़ की कमाई किया है।
पहले दिन की तुलना में फाइटर के व्यवसाय में दूसरे दिन करीब 16 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि कमाई के ये नबंर्स पूर्वानुमान हैं और वास्तविक आंकड़े अभी आना बाकी हैं।
चूंकि फाइटर फिल्म गुरुवार के दिन रिलीज हुई है तो उसका ओपनिंग वीकेंड 3 तीन की जगह 4 दिन का होने वाला है। जिस तरह से रिलीज के दो दिन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ने कमाई किया है,
उसके हिसाब से इस एक्सटेंड ओपनिंग वीकेंड पर ये मूवी 100 करोड़ के आंकड़े को छूने की पूरी कोशिश करेगी। जबकि दो दिन में अब तक ये फिल्म 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।