नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आज 26 साल के हो गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘द प्रिंस’ कहते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं। गिल को मौजूदा दौर के सबसे स्टाइलिश और भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है। अब तक छह साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
इसी साल उन्हें टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई थी, जबकि सीमित ओवर के प्रारूपों में वह भारतीय टीम का उपकप्तान हैं। उन्हें ‘किंग’ विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
शुभमन गिल ने अपने छोटे से करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन (754) बनाने में वे ओवरऑल दूसरे स्थान और भारतीयों में पहले स्थान पर हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बनाया था। डॉन ब्रैडमैन के 810 रन के रिकॉर्ड को वह तोड़ने से चूक गए थे।