Rohit Sharma : 38 वर्ष के हुए रोहित शर्मा, आइये जाने उनकी नेटवर्थ

rohit-sharma

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली : Rohit Sharma Net Worth : भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा का आज जन्मदिन हैं। वह 38 वर्ष के हो गए हैं। ‘हिटमैन’ के नाम से जाने वाले रोहित को फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से बर्थडे विश कर रहे हैं।

वर्तमान समय में रोहित इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए रोहित ने अब तक 9 मैच खेलते हुए 240 रन बना लिए हैं। जबकि दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक रोहित को कहा जाता है।

रोहित की कप्तानी में भारत ने 2013 से चले आ रहे आईसीसी खिताब का सूखा खत्म किया। 2024 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता।

इसके बाद भले ही रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच आज रोहित के बर्थ-डे पर उनकी नेटवर्थ के बारे में चलिए बताते हैं।

Rohit Sharma का क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा ने जून, 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहला वनडे मैच खेला। इसके बाद 2007 सितंबर में रोहित ने टी20 डेब्यू किया, लेकिन बैटिंग का उन्हें मौका नहीं मिला। अपने दूसरे मैच में रोहित ने पहली इनिंग में छक्का जड़कर 50 रन बनाए थे।

आज रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तान हैं। टेस्ट मैच में उन्होंने 67 मैच खेलते हुए 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बना लिए हैं। 273 वनडे मैच खेलते हुए रोहित ने 11168 रन बना लिए हैं, जिसमें 32 शतक शामिल हैं। 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए हिटमैन ने 4231 रन बनाए। 2024 टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।

कितनी है रोहित की नेटवर्थ ?
रोहित शर्मा की नेटवर्थ करीब 214 करोड़ रुपये हैं। उन्हें क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, आईपीएल और क्रिकेट मैच खेलने के पैसे मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें अपने दो अपोर्टमेंट से किराया भी मिलता है। करीब हर महीने 3 लाख रुपये उन्हें अपने अपार्टमेंट से किराया मिलता है।

ब्रांड एंडोर्समेंट से रोहित करते मोटी कमाई
रोहित शर्मा 7 करोड़ रुपये से ज्यादा विज्ञापनों से कमाते हैं। वह ड्रीम-11, एडिडास, ओप्पो, निसान,और ला लिगा जैसे कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। रिपोर्ट केअनुसार रोहित एक एंडोर्समेंट डील के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World