कोलकाता, एजेंसी : बंगाल में फर्जी पासपोर्ट गिरोह की ईडी की जांच में 400 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हुई है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाए थे।
ईडी ने दो करोड़ से अधिक के लेनदेन का राजफाश किया
इस रैकेट में पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक और उसके सहयोगी इंदु भूषण शामिल थे, जो हवाला लेनदेन और फर्जी पहचान पत्र बनाने का काम करते थे। ईडी ने दो करोड़ से अधिक के लेनदेन का राजफाश किया है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने कोलकाता के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से इसकी जानकारी जुटाई है। ईडी ने हाल में बंगाल के नदिया जिले के चकदह शहर में चल रहे फर्जी पासपोर्ट रैकेट के सिलसिले में अहम संचालक इंदु भूषण को गिरफ्तार किया था।
