नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर होने वाले भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी के पूर्व एजेंट ने उनके खिलाफ एक याचिका दायर कर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की बकाया राशि की मांग की है।
टूट गया था अनुबंध
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड्डी और उनकी पूर्व प्लेयर एजेंसी, स्क्वायर द वन के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान अनुबंध टूट गए थे। इसके बाद नीतीश ने उस दौरे का हिस्सा रहे एक अन्य भारतीय क्रिकेटर के मैनेजर के साथ अनुबंध किया।
दायर की गई याचिका
प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड ने मध्यस्थता एवं सुलह अधिनियम की धारा 11(6) के तहत एक याचिका दायर की है। इसमें मैनेजमेंट एग्रीमेंट के उल्लंघन और बकाया राशि का भुगतान न करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले की सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय में 28 जुलाई को होने की उम्मीद है।
चार साल तक रहा जुड़ाव
याचिका में कथित तौर पर अनुबंध के गैरकानूनी उल्लंघन और खिलाड़ी द्वारा अनुबंध संबंधी बकाया राशि का भुगतान न करने से संबंधित दावों पर निर्णय लेने के लिए एक स्वतंत्र मध्यस्थ की नियुक्ति की मांग की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्वायर द वन 2021 से ही नितीश रेड्डी का प्रतिनिधित्व कर रहा था। एजेंसी ने रेड्डी के साथ अपने चार साल के जुड़ाव के दौरान कई ब्रांड एंडोर्समेंट और व्यावसायिक साझेदारियों में मदद की।
इंग्लैंड में खेलते नजर आए थे
नीतीश कुमार रेड्डी हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, इंजरी और चलते उन्होंने आखिरी दो टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में नीतीश रेड्डी को मौका मिला था। इस मुकाबले की दोनों पारियों में उन्होंने 1-1 रन बनाया था। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद लॉर्डस में उन्होंने 30 और 13 रन बनाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए थे। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले वह चोटिल हो गए थे। ऐसे में चौथे टेस्ट में शार्दुल को मौका मिला।