गढ़वा, संवाददाता : अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में हर तरफ धूम मची हुई है। पूरा देश राम मय हो गया है। वहीं, रांची के 5 युवकों में राम के प्रति ऐसा जोश और जुनून देखने को मिला। जबकि , रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए 5 युवक पैदल ही रांची से अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए हैं। अभी इन युवकों की लगभग 300 से किलोमीटर की यात्रा शेष बची है।
झारखंड में भी राम मंदिर को लेकर है गजब का उत्साह
पांचों युवकों ने कहा कि 10 तारीख को 10 बजे रांची के चनकोपी गांव से 5 युवकों की टोली अयोध्या के लिए चली थी जो 250 सौ किलो मीटर की यात्रा तय करते हुए गढ़वा पहुंची है। जगह जगह राम भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया लोगो ने 5 युवको फूल माला से लाद दिया । इसके बाद इनकी टोली लगातार अयोध्या के लिए चल रही है । जैसे-जैसे दिन (22 जनवरी) नजदीक आ रहा है लोगों में गजब का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, झारखंड में भी राम मंदिर को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है।
राम मंदिर धाम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा
अयोध्या का नवनिर्मित राम मंदिर 250 फीट चौड़ा, 380 फीट लंबा और 161 फीट ऊंचा है। निर्माण पूर्ण होने पर यह राम मंदिर धाम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा। मंदिर के खंभों से लेकर हर हिस्से में की गई खूबसूरत नक्काशी दिखाई दे रही है। 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्तों को रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे। खबरों के अनुसार मंदिर का गर्भगृह इस तरह बनाया गया है कि 25 फीट दूर से भक्त भगवान राम की छवि निहार सकेंगे।
राम मंदिर धाम की दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी गईं हैं। इनके बीच सोने के दरवाजों की आभा देखते ही बनती है। अभी अन्य तैयारियों के बीच मंदिर में सोने के दरवाजे लगाने का कार्य भी चल रहा है।