लंदन, एजेंसी : लंदन में एक मेटल डिटेक्टरिस्ट के उपाय से किसान को अपनी महंगी घड़ी फिरसे मिल गई। यह एक रोलेक्स घड़ी थी जो 50 साल पहले किसान से खो गयी थी। इस सम्ब्नध में 95 साल के ब्रिटिश किसान का कहना था कि घडी को गाय ने खा लिया था, आधी सदी बीत जाने के बाद किसान को दुबारा से उसकी महंगी घड़ी मिल गई है।
जेम्स स्टील ने कहा कि उन्होंने 1970 के दशक की शुरुआत में घड़ी खो दी थी। किसान ने तब एक पशु चिकित्सक से भी राय लिया था जिसमें उसको पशु डाक्टर ने कहा कि गाय ने घडी को घास के साथ खा लिया होगा।
जमीन पर मिली किसान की खोई हुई घड़ी
मेटल डिटेक्टरिस्ट ने ओसवेस्ट्री के मोर्डा में ट्रेफ्लैच हॉल के ओनर को उसकी ज़मीन पर घड़ी मिलने के बाद घडी को वापस कर दिया है। किसान स्टील ने इस खोज को ‘भाग्य का खेल’ कहा और कहा कि इतने समय के बाद यह ‘अद्भुत’ एक्सपीरियंस था।
किसान बोला, ‘मैं बहुत भाग्य शाली हूं क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस खोई हुई घड़ी को फिर से देख पाऊंगा। लेकिन अब मुझे यह मिल गयी है। मेरे पास घड़ी का केवल आधा हिस्सा बचा है, बाकी आधा हिस्सा शायद खो गया होगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास घड़ी है, लेकिन यह खराब हो रही है। इसका डायल हरा हो गया है।