New Delhi : 30 जून से शुरू होगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम

PM-MODI

नई दिल्ली, एजेंसी : पीएम नरेंद्र मोदी 30 जून से फिर से ‘मन की बात’ शुरू करेंगे। मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी उपलब्ध कराई। मोदी ने लोगों से अपने विचार और सुझाव रखने का आग्रह भी किया है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ” मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि चुनाव के चलते कुछ माह के अंतराल के बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम चालू होने वाला है! इस माह का कार्यक्रम 30 जून रविवार, को होगा।”

यहां पर साझा कर सकते हैं अपने सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले , “मैं देश के सभी लोगो से अपने विचार और सुझाव इनपुट साझा करने का आह्वान करता हूं। नमो ऐप पर ,MyGov ओपन फोरम,या 1800117800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।”

25 फरवरी को अंतिम बार कार्यक्रम प्रसारित किया गया था
‘मन की बात’ कार्यक्रम अंतिम बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था। फिर लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लगने के कारण की वजह से कार्यक्रम को बंद कर दिया गया था। कार्यक्रम की 110वीं कड़ी में मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों से चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की थी और कहा था कि आप लोगो को अपना पहला वोट देश के लिए डालना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives Aishwarya Rai’s Fashion Is Worth Bookmarking 5 Street Foods You Must Try In Varanasi