जौनपुर (खुटहन), आर एन दुबे : आबकारी व स्थानीय थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से सप्ताह के भीतर चार जगहों से दबिश देकर 70 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पांचों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर चलान न्यायालय भेज दिया गया।
आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी व स्थानीय थाना पुलिस के जवानों के सहयोग से गत 4 मई को डिहियां गांव के सेवईं नाला के पास से शेरपुर पथरा गांव निवासी रमाकांत उर्फ कल्लू को बीस लीटर कच्ची शराब संग पकड़ लिया। इसी दिन धिरौली नानकार गांव में बंद पड़े ईंट भट्टा से आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के हेवती गांव निवासी आसोनी विश्वकर्मा और सोनू बिंद को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया गया।
5 मई को आदिनाथ पुर गांव के सुनसान स्थल से सेठुआपारा गांव निवासी फहीम उर्फ सुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।छह मई को रावतपुर गांव के मोड़ के पास से डिब्बे में 20 लीटर कच्ची शराब रख उसे बेच रहे इसी गांव निवासी महेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी के आरोपियों के विरुद्ध आबकारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चलान न्यायालय भेज दिया।