CG : 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, AK-47 सहित हथियार जब्त

CG-NEWS

गरियाबंद, संवाददाता :रायपुर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद जिले में 9 नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है।

रायपुर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद जिले में 9 नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। इसके बाद उनकी निशानदेही पर गरियाबंद और धमतरी जिलों के जंगलों से नक्सलियों के छिपाए गए हथियार डंप भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को गरियाबंद जिले में 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। यह राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर 20 जनवरी को जिला पुलिस और E-30 टीम को जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।

थाना शोभा क्षेत्र के ग्राम रक्शापथरा के जंगल में सघन तलाशी अभियान के दौरान पहाड़ी इलाके में चट्टानों के पास छुपाकर रखा गया एक AK-47 और एक 12 बोर हथियार बरामद किया गया

थाना शोभा क्षेत्र के ग्राम रक्शापथरा के जंगल में सघन तलाशी अभियान के दौरान पहाड़ी इलाके में चट्टानों के पास छुपाकर रखा गया एक AK-47 और एक 12 बोर हथियार बरामद किया गया।

इसी तरह धमतरी जिले में भी नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की गई। जनवरी 2026 में आत्मसमर्पण कर चुकी 5 लाख रुपये की इनामी पूर्व महिला नक्सली की सूचना पर डीआरजी धमतरी की टीम ने दौड़पंडरीपानी जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। यहां जमीन में गड्ढा खोदकर और पत्तों से ढककर छुपाया गया हथियार डंप बरामद किया गया।

धमतरी से एक एसएलआर 7.62 एमएम ऑटोमेटिक राइफल, दो खाली मैगजीन, एक 12 बोर बंदूक और एक भरमार बंदूक जब्त की गई है।

पुलिस का कहना है कि इन कार्रवाइयों से नक्सलियों की सशस्त्र ताकत को बड़ा झटका लगा है और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है। रायपुर रेंज पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे माओवादी हिंसा से दूर रहें और सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति का लाभ लेकर शांति और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World