Bar Association chunav : 96 प्रत्याशी मैदान में उतरे, जुलूसों से गुलजार रही कचहरी

bra election-chunava_

कानपुर, संवाददाता :bra election-canava_

बार एसोसिएशन चुनाव के लिए दूसरे व अंतिम दिन 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 51 नामांकन हुए। गुरुवार को 45 नामांकन हुए थे। दोनों दिन मिलाकर कुल 96 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। इस दाैरान शुक्रवार को दिनभर कचहरी में प्रत्याशियों के जुलूस निकलते रहे। कचहरी की गलियां चुनाव प्रचार की पर्चियों से पटी रहीं। शनिवार व रविवार को कचहरी में छुट्टी के कारण अब सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

बार एसोसिएशन के राम अवतार महाना हॉल में एल्डर्स कमेटी की देखरेख में सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र शर्मा, दिनेश कुमार शुक्ला, सर्वेश कुशवाहा, योगेंद्र कुमार अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार वर्मा, आनंद सेठी, सुधा शर्मा, योगराज केशकर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रभात कुमार सोनकर, मो. तौहीद, महामंत्री पद के लिए रामजी दुबे, संगीता द्विवेदी, देवेंद्र कुमार मिश्रा,

सत्येंद्र सिंह गौतम, चंद्रशेखर तिवारी, संजीव कुमार यादव, मंत्री पद के लिए अजय प्रताप सिंह, विनय तिवारी, महेश अवस्थी, निधि गुप्ता, धनंजय दीक्षित, कोषाध्यक्ष पद के लिए श्याम कुमार दीक्षित, वेद प्रकाश पांडे, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, प्रकाशन पद पर शिवकुमार तिवारी, आत्मप्रकाश, अमित कुमार निषाद, सिद्धार्थ वर्मा, काव्यकांत मिश्रा, पुस्तकालय पद पर गायत्री मिश्रा, शकीला अली, अनिल बाबू चौधरी के अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 22 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

अध्यक्ष में सात, महामंत्री में दस मैदान में

दो दिन चली नामांकन प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष के लिए सात, महामंत्री के लिए दस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आठ व कनिष्ठ के लिए पांच, मंत्री के लिए 11, कोषाध्यक्ष के लिए छह, संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए पांच, प्रकाशन के लिए छह व पुस्तकालय के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन कराए। वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह-छह पदों के लिए वरिष्ठ में 11 व कनिष्ठ में 22 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

बैनर-पोस्टर हटाने की चेतावनी
कचहरी के अंदर ही नहीं आसपास की सड़कें भी चुनाव प्रचार सामग्रियों से पटी पड़ी हैं। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर गुप्ता ने प्रत्याशियों को चेतावनी दी है कि जिनके होर्डिंग, बैनर व पोस्टर बार एसोसिएशन परिसर, कोर्ट परिसर या उसके बाहर लगे हैं उन्हें तत्काल हटा लें वरना 15 जनवरी को जारी होने वाली प्रत्याशियों की अंतिम सूची से प्रत्याशी का नाम हटाया जा सकता है।

भोले का स्वरूप साथ लेकर किया प्रचार
नामांकन जुलूस को प्रत्याशियों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। मंत्री पद के प्रत्याशी महेश अवस्थी ने अपने नाम के अनुरूप भोलेनाथ के स्वरूप को प्रदर्शित करने वाले कलाकार को नामांकन जुलूस में साथ रखा। मतदाता जहां भोलेनाथ का आशीर्वाद ले रहे थे वहीं उनके साथ चल रहा प्रत्याशी विजयश्री के लिए मतदाता का आशीर्वाद मांग रहा था। इसी तरह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेंद्र कुमार अवस्थी के चुनाव प्रचार में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी पहुंचे थे जो प्रचार के दौरान अपने चुटकुलों से जुलूस में चल रहे समर्थकों का उत्साह बढ़ाते दिखे।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World