प्रयागराज, संवाददाता : प्रयागराज के करेलाबाग निवासी नंदलाल निषाद उर्फ नंदा व उनके गैंग के सदस्यों पर अरुण कुशवाहा ने रंगदारी मांगने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराया है अरुण कुशवाहा फोर सीजन गेस्ट हाउस करेलाबाग के मालिक हैं। माननीय न्यायालय में एफ आई आर को निरस्त किये जाने की याचिका नंदलाल निषाद उर्फ नंदा व अन्य ने दाखिल किया । शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुनील चौधरी ने माननीय न्यायमुर्ति राहुल चततुर्वेदी व मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी के समक्ष याचिका का विरोध करते हुए बताया कि याचीगण पूर्व सांसद लैंड माफिया अतीक अहमद गैंग का सदस्य है।
सरकारी नहर की जमीन आराजी संख्या 122 पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर जमीनों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करा लिया है।लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में भी सरकारी नहर की जमीन को प्लाटिंग करने पर कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी है।याची नंदा का कई थानों पर आपराधिक इतिहास है महिला शोषण, हत्या,हत्या के प्रयास व बालू खनन आदि के मामले में कई थानों में मुकदमा दर्ज है। क्षेत्र में गैंग के सक्रिय सदस्य होने के कारण लोगो के जमीनों को कब्जा करना, रंगदारी मांगना इनका पेशा है। पुलिस ने इनके गैंग के सदस्य मोनू पंडित उर्फ मुखबिर व विक्की को जेल भेज दिया है।जिस पर हाइकोर्ट ने संगेय अपराध होने पर याचिका निरस्त कर याचीगण को 10 दिन के अंदर अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने की छूट दी है।