खैबर पख्तूनख्वा, एजेंसी : पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान के दरबान क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आत्मघाती हमला किया गया। इस आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 23 सैनिको की मौत हो गई हैं। आतंकवादियों ने चुपके से सुरक्षा बलों के चेकपोस्ट को निशाना बनाया।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया यूनिट इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने जानकारी देते हुए कहा कि छह आतंकवादियों ने मंगलवार यानी 12 दिसंबर को तड़के हमला कर दिया।
जबकि, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के चौकी में घुसने के प्रयास को फेल कर दिया था। इसके बाद ही आतंकवादियों ने आत्मघाती हमले की रणनीति का लिया सहारा। उन्होंने विस्फोटकों से भरे वाहन को चेकपोस्ट में टकरा दिया और एक आत्मघाती बम से हमला कर दिया।
आईएसपीआर के अनुसार , “विस्फोट होने से एक बिल्डिंग ढह गई, जिसकी वजह से कई मौतें हो गयी । 23 बहादुर सैनिकों की शहादत हो गई, जबकि सभी छह आतंकवादियों को मार दिया गया।
आईएसपीआर के अनुसार कहा गया है कि पूरे इलाके में आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। आईएसपीआर के मुताबिक , पाकिस्तानी सेना देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकलप हैं और हमारे वीर सैनिकों के ऐसे बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।