मंडी, संवाददाता : अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन रविवार को 317 अभ्यर्थी शारीरिक टेस्ट देने के लिए मंडी के पड्डल ग्राउंड पहुंचे। पांचवें दिन जिला मंडी की सदर तहसील से लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहे अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के साथ मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति से अग्निवीर क्लर्क, टेक्निकल और ट्रेडमैन में भर्ती होने इच्छुक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के लिए आयोजित भर्ती रैली में 1955 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया। 2310 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी।
उन्होंने बताया कि रैली के पांचवें दिन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 317 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया। मंडी सदर तहसील से अग्निवीर सामान्य ड्यूटी में 186 में से 168, अग्निवीर क्लर्क में 102 में से 79, अग्निवीर टेक्निकल में 82 में से 54 और अग्निवीर ट्रेडमैन में 25 में से 16 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
रविवार तक भर्ती कार्यक्रम के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिन 25 और 26 दिसम्बर को शारीरिक परीक्षा में भाग ले चुके अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया जारी रहेगी।
इस भर्ती के आयोजन में जिला प्रशासन ने भी मदद की। इससे भर्ती में भाग लेने आए अभ्यर्थियों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, खेल, संस्कृति विभाग का भी उनके सहयोग के लिए आभार जताया।