धमतरी, संवाददाता : स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्यावरण की अहम भूमिका होती है, इसके लिए पेड़ पौधों को नहीं काटने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त यह एक अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा ही एक प्रकरण धमतरी जिले में सामने आया है जहाँ धमतरी शहर में करीब 150 वर्ष पुराने पीपल वृक्ष की शाखाओं को काट दिया गया और उन शाखाओं में घोसला बनाए सैकड़ों पक्षियों की मृत्यु होने का प्रकरण सामने आया है।
इस घटना से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पक्षियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कहा जा रहा है कि धमतरी शहर के सदर मार्ग में करीब 150 वर्ष पुराना पीपल का वृक्ष है। जिसमें प्रजनन काल पर आए पनडुब्बी प्रजाति की कॉर्मोरेंट पक्षियों ने घोसला बनाया हुआ था। वहीं आस-पास के लोगों ने बिना राजस्व, नगर निगम और वन विभाग से अनुमति लिए वृक्ष की शाखाओं को काट दिया। जिससे सैकडों की तदाद में पक्षियों की मृत्यु हो गई है।
इस प्रकरण में नगर निगम का कहना है कि शहर के अंदर पेडों को काटने की अनुमति राजस्व विभाग देता है और पक्षियों के मारे जाने की सूचना नगर निगम के पास नही है। दूसरी ओर वन विभाग का कहना है कि वृक्ष की शाखाओं को काटने की किसी तरह की कोई अनुमित नहीं ली गई है। कहा कि वन विभाग की तरफ से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।