जम्मू, संवाददाता : रेलवे ने जम्मू से कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। बुधवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला-रेल-लिंक (यूएसबीआरएल) के कटड़ा-बनिहाल खंड पर बनिहाल व खड़ी के बीच पांच डिब्बों की इलेक्टि्रक ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया।
14.869 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का किया निरीक्षण
इससे पहले रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने बनिहाल व खड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच बिछाई गई 14.869 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निरीक्षण किया। सुरक्षा आयुक्त अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे, उसके बाद ही ट्रेन के संचालन की प्रक्रिया और तारीख तय की जाएगी । इसके बाद ट्रेन जल्द शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
सूत्रों के मुताबिक , सीआरएस ने विभिन्न सेक्शनों के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ बनिहाल से खड़ी रेलवे स्टेशन तक ट्रैक का मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया। खड़ी में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन इंस्टॉलेशन ट्रैक, सुरंगों और अन्य बुनियादी ढांचे का जायजा लिया। दोपहर में नए ट्रैक पर बनिहाल-खड़ी (आने-जाने के लिए) से पांच डिब्बे वालीएक हाई-स्पीड ट्रेन भी चलाई गई। रेलवे सुरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भी थे। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ट्रैक का यह अंतिम निरीक्षण है।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेलवे लाइन का निरीक्षण से पहले बनिहाल में पत्रकारो बातचीत में कहा कि बुनियादी ढांचा पहले से ही तैयार है। निरीक्षण एक प्रक्रिया है, जिसे पूरा कर रहे हैं। ट्रेन संचालन शुरू करने से पहले यात्री सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने से पहले हम कमीशनिंग और ट्रेन परिचालन शुरू करने से जुड़ी सभी चीजों का निरिक्षण कर रहे हैं।
उत्तर रेलवे और सरकार के मुताबिक युएसबीआरएल प्रोजेक्ट मार्च 2024 में पूरा हो जाएगा। बनिहाल और खारी के बीच का ट्रैक ज्यादातर सुरंगों से होकर गुजरता है और इसमें चार छोटे और बड़े पुल भी हैं। इस परियोजना पर कार्य , जो आज़ादी के बाद शुरू की गई सबसे चुनौतीपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजना है, 1997 में शुरू किया गया था।