यरुशलम, एपी : Israel Hamas War इजरायल ने विगत रात गाजा में हमास के अड्डों और लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानो पर हवाई हमले किए। सोमवार को सीरिया में स्थित ईरान व हिजबुल्ला के अड्डों और शस्त्रागारों पर भी इजरायल ने हमले किए।
लेबनान में हवाई हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर विसम अल ताविल के मृत्यु हो जाने की सूचना मिली है। अल ताविल को सीमा के पास ड्रोन हमले में उस समय मृत्यु हो गई। जब वह साथियों के साथ गाड़ी से जा रहा था।
इजरायल को बड़ी कीमत चुकाना होगा
हिजबुल्ला ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इजरायल को बड़ी कीमत चुकाना होगा । इजरायली हमलों में गाजा में मरने वालों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है। बीते 24 घंटों में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 249 रही जबकि 510 लोग घायल होगये । चालू वर्ष में एक दिन में मारे गए फलस्तीनियों की यह सबसे बड़ी संख्या है।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की इजरायल यात्रा से ठीक पहले गाजा में मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। सोमवार को ब्लिंकन इस युद्ध की तपिश कम करने लिए सऊदी अरब और यूएई में थे। रविवार रात जबालिया क्षेत्र में शरणार्थियों से भरी चार मंजिला इमारत पर इजरायल के हवाई हमले में 70 लोगों की मृत्यु हुई है। मरने वालों में बच्चों और महिलाओं की बड़ी संख्या है।
गाजा में हमास के 30 ठिकाने नष्ट
इजरायली सेना के अनुसार, उसके हवाई हमलों में गाजा में हमास के 30 ठिकाने नष्ट हो गए हैं। इनमें खान यूनिस में बना हमास का भूमिगत अड्डा और शस्त्रागार भी सम्मिलित है । उसी दौरान ड्रोन हमले में इजरायल पर राकेट दागने की तैयारी कर रहे हमास के 10 लड़ाकों को भी मार दिया गया।
खान यूनिस में एक बहुमंजिली भवन को निशाना बनाया गया जिसमें हमास के अतिवादी मौजूद थे और उन्ही में से एक अतिवादी छत से इजरायली सेना की जासूसी कर रहा था।