मलोट, संवाददाता : मिली जानकारी के मुताबिक 5 जनवरी को रात्रि करीब 8.45 बजे कुलदीप सिंह जब अपनी डियूटी से वापस जा रहे थे, तो एकता नगर में एक कार में सवार लुटेरों द्वारा हथियारों के जोर पर उनसे सरकारी पिस्टल, 2 मोबाइल फोन, नकदी व अन्य जरूरी कागजात छीन लिए गए थे। पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न टीमें बनाकर इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस को उस समय सफलता हासिल हुई जब थाना सिटी मलोट पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को कार, सरकारी पिस्टकर, लूट में इस्तेमाल देसी पिस्तौल, 5 कारतूस, किरपानें, सोना, मोबाइल फोन सहित हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी जिला फिरोजपुर, बिक्रमजीत सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी फलियावाली, जश्न कुमार पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी चक्क भूर वाला व कीरतपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव जंडवाला मीरासागला के रूप में हुई है। आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि इन लोगों ने जिला श्री मुक्तसरा साहिब में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को रात्रि करीब 10.30 बजे उन्होंने राधा स्वामी डेरा श्री मुक्तसर साहिब से पास से एक कार चालक व उनके परिवार से करीब 22 हजार रुपए की नकदी, 2 मोबाइल फोन व सोना छीन लिया था। इसी प्रकार ही 5 जनवरी को गांव भूदड़ में करीब 66 हजार रुपए व मोबाइल छीना गया था। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों का अदालत से रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी, जिसके पश्चात अन्य भी खुलासे होने संबंधी संभावना है।