नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 21 रनों से जीत मिली। इस मैच में कीवी टीम के खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस दिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
इस बीच मैच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के अनुभवी बैटस मैंन फखर जमान ने ऐसा छक्का मारा जो सीधा स्टेडियम से बाहर गेंद पहुंची। यह छक्का देख हर कोई हैरान रहा। इसमें एक मजेदार बात यह रही कि गेंद जैसे ही मैदान से बाहर गई तो एक फैन गेंद को लेकर सीधा भागते हुए नजर आया, जिसकी वीडियो देख हर कोई जमकर मजे ले रहा है।
फखर जमान के छक्के पर, गेंद लेकर भागा शख्स
दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 25 गेंदों में तीन चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली, लेकिन फखर की अर्धशतकीय पारी टीम जीत न दिला सकी। जबकि पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर में न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेन सियर्स की आखिरी गेंद पर फखर जमान ने मिड विकेट की ओर बेहतरीन छक्का मारा ।
इस लंबे छक्के को देखकर एक और जहां कॉमेंटेटर प्रंशसा कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर मैदान के बाहर एक शख्स ने महफिल लूट लिया । वह मैदान के बाहर गिरी गेंद उठाकर सीधा घर की तरफ भागने लगा। उसके बाद अंपायर ने दूसरी गेंद मंगवाई और आगे का मैच जारी हुआ।
अगर बात करें मैच की तो पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। टीम की तरफ से फिन एलन ने 41 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि केन विलियमसन ने 26 रन बनाए । मिचेल सैंटनर ने 25 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर्स में 173 रन पर ऑलआउट हो गई। फखर जमान के अलावा बाबर आजम ने 66 रनो की तूफानी पारी खेली। कप्तान शाहीन ने 22 रन का योगदान दिया। दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हार का ही सामना करना पड़ा।