रोहतांग, रोहतांग : अटल टनल रोहतांग निर्माण होने के बाद से सैलानियों की पहली पसंद सिस्सू पर्यटन स्थल 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। देव कारज में देवताओं की पूजा-अर्चना में किसी तरह का शोर-शराबा का व्यवधान न हो, इसको देखते हुए स्थानीय पंचायत ने यह निर्णय लिया है। 15 जनवरी से 28 फरवरी तक सिस्सू में कोई भी पर्यटन गतिविधि नहीं की जाएगी । यहां पर पर्यटकों के लिए होटल व होम स्टे भी बंद रहेंगे।
देवी बोटी कमेटी, राजा घेपन कमेटी,और लवरंग गोंपा कमेटी ने सर्दियों में होने वाले देवी-देवताओं को समर्पित उत्सवों के शुरू होने से पहले और इनके समाप्त होने तक पर्यटन गतिविधियां नहीं करने का निर्णय लिया है। ऐसे में 15 जनवरी से 28 फरवरी तक पर्यटन गतिविधियां नहीं की जाएगी । सिस्सू पंचायत के प्रधान राजीव के अनुसार कि देव कारज के कारण क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।
प्रधान राजीव ने कहा कि देव कारज और परंपरा का बिना किसी रुकावट व शोर-शराबे के निर्वहन के लिए पर्यटन गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है।