नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। वहीं, घने कोहरे के चलते से लोगों को जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज (18 जनवरी) दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज कर लिया गया है । दिल्ली में आज शीतलहर चलने की संभावना बनी हुई है।
अगले पांच दिनों तक शीतलहर और कोहरे का होगा असर
आज सुबह दिल्ली के अतिरिक्त पंजाब, राजस्थान,उत्तर प्रदेश बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया बना रहेगा । आईएमडी (मौसम विज्ञान विभाग) के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक उत्तर भारत में सुबह और शाम घना कोहरा छाए रहेंगे। उत्तर भारत में घना कोहरा की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो चुकी है। कई ट्रेनें देरी से चल रही है।
वहीं, देश के उत्तर पश्चिम राज्य जैसे पंजाब,राजस्थान, हरियाणा में अगले पांच दिनों तक कोहरे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।
पहाड़ी राज्यों की बात करे तो लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज थोड़ी बर्फबारी की उम्मीद है।