लखीमपुर, संवाददाता : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर ओर राममय माहौल हो गया है। मठ- मंदिरों में भजन कीर्तन किये जा रहे हैं। लोग अपने घरों को भी दियों की रोशनी से जगमगाने करने की तैयारी में लगे हैं। लखीमपुर की पुरानी गल्ला मंडी में रहने वाली बालिका वंशी अग्रवाल अपनी गुल्लक लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गयी । गुल्लक को काफी अच्छे ढंग से सजाया गया और उस पर जय श्री राम लिखा था।
वंशी ने राम मंदिर में अपने सहयोग स्वरूप गुल्लक जिला प्रशासन को सौंप दिया। कहा कि अयोध्या के लिए सभी कुछ न कुछ कर रहे हैं, तो मैंने सोचा मैं भी कुछ करूं। अपनी गुल्लक, जिसमें मम्मी पापा से मिली पॉकेट मनी रखी थी। वह मंदिर के लिए दी है। बेटी की भावना देख अधिकारी भाव विभोर हो गए।
उदित कटियार ने थर्माकोल से तैयार किया राम मंदिर का मॉडल
मोहम्मदी के मोहल्ला पश्चिमी लेखपेड़ा निवासी श्रीराम भक्त उदित कटियार ने थर्माकोल से श्रीराम मंदिर का भव्य मॉडल तैयार किया है। उदित कटियार ने कहा कि अयोध्या मंदिर का मॉडल बनाने में पूरे दो वर्ष लगे हैं। श्रीराम मंदिर का भव्य मॉडल बनने के लिए तीन वर्ष पहले आइडिया आया था। फिर वह मंदिर का मॉडल तैयार करने के लिए वह रिसर्च करने लगे।
उदित ने काफी लोगों से राय लिया और फिर मॉडल बनने की तैयारी शुरू कर दी। दो वर्ष में भव्य मंदिर का मॉडल तैयार कर दिया। उदित कटियार ने बताया कि यह मंदिर मॉडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट करना चाहते हैं। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।
सिटी में छात्रों ने निकाली शोभायात्रा
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास चारो ओर दिखने लगा है। जगह जगह शोभायात्राये निकाली जा रही हैं। बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने शोभायात्रा निकाली। धर्मसभा इंटर कॉलेज से शुरू हुई शोभायात्रा संकटा देवी चौराहा होते हुए हीरालाल धर्मशाला पहुंची। सदर चौराहा, मिश्राना चौराहा, इमली चौराहा, मेला मैदान चौराहा, संकटा देवी चौराहा होकर वापस धर्मसभा इंटर कॉलेज के पास समापन हुआ।