प्रयागराज, संवाददाता : मुझको तारे लाके दो…मुझको चाँद लाके दो…। वर्ष1992 में फिल्म खेल का यह गीत काफी लोग गुनगुनाया करते था। अकल्पनीय सपनों की तरह बातें अब सच होने वाली हैं। चांद पर जमीन खरीद कर अपनी शादी की वर्षगांठ पर पत्नी को पेशे से शिक्षक डॉ. शिव कुमार केसरवानी ने अनूठा तोहफा दिया है।
जसरा बाजार के निवासी डॉ. शिवकुमार ने कहा कि शादी की 33वीं वर्षगांठ पर अपनी पत्नी को कुछ अलग सा तोहफा देना चाहते थे। उन्होंने सेना के अफसर अपने एक मित्र से संपर्क किया। शिक्षक डॉ. शिव कुमार केसरवानी को चांद पर जमीन खरीदने का आइडिया सुझाया मित्र ने भी वहां जमीन खरीदी है।
डॉ. शिवकुमार ने ऑनलाइन भेजे सारे दस्तावेज
पिछले वर्ष दिसंबर में अमेरिका में कार्यरत इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री सोसाइटी से संपर्क कर डॉ. शिवकुमार ने ऑनलाइन सारे दस्तावेज भेजे। इसके बाद समिति ने स्वीकृति प्रदान किया। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट पेपल के द्वारा से 1.24 लाख का भुगतान किया गया है। जमीन खरीदने के लिए डाक्टर शिव कुमार केशरवानी अपना मतदाता पहचान पत्र, पत्नी का आधार और नियुक्ति पत्र देना पड़ा था। तब उन्हें एक एकड़ भूमि आवंटित करदी गई है। उनका भूभाग चांद पर सी ऑफ क्लाउड के मेरे नेबियम क्षेत्र में स्थित है।
चांद पर कई लोगो ने खरीद रखी है जमीन
शिक्षक डॉ. शिव कुमार केसरवानी ने यह भी बोला कि फरवरी तक उनके पास इलेक्ट्रॉनिक कार्ड के माध्यम से जमीन की पूरी डिटेल आ जाएगी। 19 जनवरी को शादी की वर्षगांठ पर शिक्षक डॉ. शिव कुमार केसरवानी ने अपनी पत्नी को चांद पर जमीन खरीदने का पेपर उपहार में दिया तो सब लोग दंग रह गए। पत्नी नेहा कीआखो से खुशी से आंसू निकल आये।
डॉ. शिवकुमार ने कहा कि समिति के द्वारा से ही ज्ञात हुआ कि भारत के कई लोगों के द्वारा चंद्रमा पर जमीन खरीद रखी है, जिसमें कुछ लोगों की जानकारी होने पर उनसे वार्ता किया । कहा कि आने वाले समय की प्रगति तथा विज्ञान की तरक्की के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, हमें भी सबसे अलग हटकर के तोहफा देने में खुशी मिली ।