मऊ, संवाददाता : शुक्रवार को प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचकर जनपद के मंदिरों में स्वच्छ तीर्थ अभियान अंतर्गत श्रमदान एवं विधि-विधान से पूजा अर्चना की और सभी धार्मिक स्थलों में साफ सफाई व्यवस्था व निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी स्वच्छ तीर्थ अभियान के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी पौराणिक, तीर्थ व धर्मस्थलों के आसपास के जगहों पर साफ-सफाई कर सुशोभन का कार्य किया जा रहा। इसी क्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित शिव मंदिर, रानीपुर विकास खण्ड ग्राम सिरियापुर स्थित देईया माता मन्दिर, ग्राम भवरेपुर स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर और जनपद के शीतला माता मंदिर पहुंचे। उन्होंने धार्मिक स्थलों में पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं, साफ सफाई व्यवस्था के लिए लोगों को जागरूक किया और पूजा अर्चना के साथ ही स्थलों में श्रमदान किया।
उन्होंने ठण्ड से बचाव के लिए सैकड़ों गरीबों, बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल भी बाटें।उन्होंने कहा कि आम जनमानस को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया और सभी निकाय कर्मियों को भी अभियान के दौरान सभी धार्मिक, पूजा व ऐतिहासिक स्थलों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिये। कहा कि श्री राम हमारी आत्मा ही नहीं है बल्कि हमारी आस्था, संस्कार व प्रेरणा के स्रोत भी हैं, सभी जनमानस के हृदय में चिरकाल से श्री राम बसते आए हैं, इसमें किसी को भी तनिक संदेह नहीं होना चाहिए।