नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज में इंग्लिश टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द विराट कोहली (Virat Kohli) रहेंगे। किंग कोहली का बल्ला हर फॉर्मेट में इस समय में जमकर बोल रहा है।
विराट का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। कोहली अपनी धरती पर अंग्रेजों के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में और भी खूंखार हो जाते हैं। यही वजह है कि इंग्लिश टीम विराट के बेमिसाल आंकड़ों को देखकर टेंशन में आ गई है।
विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक खूब पसंद है। कोहली इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बल्ला थामकर अब तक कुल 50 पारियों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान विराट ने 42.36 की औसत से 1991 रन जड़े हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमा चुके हैं।