एपी, लंदन : ब्रिटेन और आयरलैंड में सोमवार को शीतकालीन तूफान ईशा ने जबरद्स्त तबाही मचाई। लगभग 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया । सैकड़ों ट्रेनें रद कर दी गईं। वहीं हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। इस तूफान के कारण हुई दुर्घटनाओं में कम से कम दो लोगो की मृत्यु हो गई।
वैन चालक की मृत्यु
जानकारी के मुताबिक , तूफान के कारण कई जगह सड़कों और रेलमार्गों पर पेड़ गिर गए जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। रविवार की रात स्काटलैंड में एक कार में सवार 84 वर्षीय पुरुष यात्री और उत्तरी आयरलैंड में 60 वर्षीय एक वैन चालक की मृत्यु हो गई जब उनके वाहन पेड़ों से टकरा गए। इससे पूर्व ब्रिटेन की मौसम सेवा ने तूफान ईशा से पूरे देश के लिए असामान्य हवाओं की चेतावनी जारी की थी।