गोरखपुर, संवाददाता : अयोध्या श्रीराम मंदिर 25 जनवरी से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। श्रद्धालु अयोध्या जाने को इस कदर बेताब हैं कि बिहार के दरभंगा से गोरखपुर-अयोध्या होते हुए आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 05 फरवरी तक की सभी सीटें फुल हो चुकीं हैं। इसके अतिरिक्त वंदेभारत में भी तेजी से बुकिंग की जा रही है। अयोध्या के रास्ते जाने वाली गोरखपुर-यशवंतपुर में भी स्लीपर क्लास की सीटें फुल हैं।
गोरखपुर से अयोध्या के बीच वंदेभारत और भटनी-अयोध्या पैसेंजर ट्रेनें ही नियमित चलती हैं। इसके अलावा गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन मंगलवार को अयोध्या होकर जाती है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग का कार्य करने वाले राजेश दूबे कहते हैं कि पहले गोरखपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन में सीट बुक कराने कम ही लोग आते थे, लेकिन अब तो हर दिन अयोध्या के लिए टिकट बुकिंग हो रही है। सोमवार को भी कई लोग 25 तारीख के लिए टिकट चाह रहे थे। जबकि , केवल वंदेभारत में ही टिकट उपलब्ध है।
आजमगढ़ से गोरखपुर के रास्ते अयोध्या धाम तक जाने वाली आस्था एक्सप्रेस 30 जनवरी को चलेगी। वहां श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर 31 जनवरी को वापस गोरखपुर आएगी। यह ट्रेन आईआरसीटीसी की तरफ से संचालित की जाएगी। श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देश के हर कोने से आस्था एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। आस्था स्पेशल ट्रेन जिस रेलवे जोन से गुजरेगी, उसकी मॉनिटरिंग उसी जोन के रेलवे अधिकारी करेंगे।