अनूपपुर, संवाददाता : जिले में वनरक्षक से गाली-गलौज और हमला करने का प्रकरण सामने आया है। जब वनरक्षक अवैध रेत खनन रोकने पहुंचा तो उसकी गाड़ी रोककर डंडे से हमला कर दिया गया। इससे वनरक्षक का हेलमेट टूट गया। प्रकरण की शिकायत बिजुरी थाने में की गई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत वन भूमि क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने की शिकायत मिली थी। वनरक्षक ने ट्रैक्टर जब्त करने की कार्रवाई और जब्त वाहन वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी लाया जा रहा था, तभी वाहन मालिक सहित उसके साथियों ने ट्रैक्टर रोक लिया। पहले तो वनरक्षक से गाली-गलौज किया और ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास किया। जब वनरक्षक ने ऐसा होने से रोकने का प्रयास किया तो डंडे से उसके हेलमेट पर जोरदार हमला कर दिया। इससे हेलमेट टूट गया।
यह है प्रकरण
वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी अंतर्गत भेडरी तलैया में पदस्थ वनरक्षक करण सिंह परस्ते पिता धनुषधारी सिंह (33) को 3 फरवरी को वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत वन भूमि क्षेत्र से भेडरी तलैया में रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने की शिकायत मिली थी। वहां पहुंचकर देखा तो मोहन केवट अपने नीले रंग के ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत लोड कर रहा था। वनरक्षक करण सिंह ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया। वनरक्षक ट्रैक्टर को भेडरी तलैया से वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी ले जाने लगे।
तभी वाहन मालिक मोहन केवट, परमेश्वर सिंह तथा प्रीतम सिंह ने ट्रैक्टर के सामने आकर ट्रैक्टर अड़ाकर रोक लिया। मोहन केवट ने वनरक्षक के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया । सड़क से उठाकर एक डंडा वनरक्षक करण सिंह परस्ते के सिर पर मार दिया। हेलमेट होने की वजह से हेलमेट टूट गया। इस पर सहयोगी लोकेंद्र सिंह मरावी ने बीच बचाव किया। इसके बाद तीनों मौके से भाग गए ।
वनरक्षक करण सिंह परस्ते ने बिजुरी थाने में इस प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोहन केवट परमेश्वर सिंह तथा प्रीतम सिंह तीनों निवासी ग्राम चपानी के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है।