रोहतक, संवाददाता : रोहतक हरियाणा की महिला कमलेश (65) साइकिलिंग कर स्वास्थ्य और नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा, उत्तराखंड और नेपाल तक जागरूकता अभियान के लिए निकली हुई है। कमलेश लोगों को जागरूक कर रही है। कमलेश अब तक वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ कई प्रतियोगिताओं में मेडल भी जीत चुकी है।
हरियाणा से काठमांडू के लिए साइकिल यात्रा कर रही कमलेश राणा ने कहा की 2019 में उन्हे शुगर और हार्टबीट की दिक्कत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने शुगर से लड़ने का फैसला लिया और साइकिलिंग करने का फैसला किया। धीरे-धीरे उनका शुगर कंट्रोल हो गया।
उन्होंने बताया की 2019 में उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5200 किलोमीटर की साइकिलिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके अतिरिक्त नासिक में उन्होंने साइकिल प्रतियोगिता में 30,50 और 60 किलोमीटर की साइकिलिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। उन्होंने हरियाणा में नशा मुक्त हरियाणा अभियान में 1500 किलोमीटर साइकिलिंग की गई थी। अब वह हरियाणा से उत्तराखंड और नेपाल तक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति अभियान के चलते साइकिलिंग कर रहे है।