गुलमर्ग, संवाददाता : कश्मीर घाटी के बारामुला जिले के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बुधवार को एक होटल में आग लग गयी । देखते ही देखते होटल से आग की ऊँची – ऊँची लपटें उठना शुरू हो गए। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए। लोगों ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।
आसपास के लोग, पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । आग के चलते होटल की इमारत को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जबकि आग लगने के कारणों का अभी पत नहीं चल पाया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
लोगों ने आग को बुझाने के लिए बर्फ का भी इस्तेमाल किया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लोग आग को बुझाने के लिए बर्फ के गोले उस पर फेंक रहे हैं।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आग की घटना को लेकर प्रशासन को घेरा है। उन्होंने लिखा कि गुलमर्ग में आपदा तैयारियों और प्रबंधन के संबंध में क्या यही इंतजाम है। इस घटना के बाद सरकार को वाणिज्यिक, ऐतिहासिक व अन्य भवनों की सुरक्षा ऑडिट सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह का जानी नुकसान न हो।