जौनपुर, आर एन दुबे : सोमवार को दिव्यांग जन सम्मेलन का आयोजन खुटहन डाक बंगले में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के दिव्यांग प्रकोष्ठ मंत्री “मदन मोहन वर्मा” ने अपने संबोधन में कहा कि अब दिव्यांग जन बेचारे और बेसहारे की जिंदगी नही जी रहे हैं। हर तरह से सरकार दिव्यांग जन के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार विकास के हर क्षेत्र में उन्हें आगे ले जा रही है। दिव्यांग जन शिक्षा,चिकित्सा, राजस्व विभाग, तकनीकी जैसे तमाम क्षेत्रों में नौकरी के साथ- साथ व्यवसाय में भी अब आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जिसका सारा श्रेय डबल इंजन की सरकार को जाता है।
वर्मा ने बताया कि तमाम पार्टी की सरकारें उन्हें मात्र तीन सौ रुपए पेंशन के रूप में देती थी। जिसे लेने के लिए लाभार्थियों को कई महीने चक्कर कटने पड़ते थे। लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए कर दिया। इसके अतिरिक्त उन्हें सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण की व्यवस्था भी प्रदान की गई है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें आवास, शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिजली तथा उपचार के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है।
जिसके परिणामस्वरूप अब दिव्यांग पूर्वाग्रही विचारों से उठकर विकास की मुख्य धारा से तेज़ी के साथ जुड़ता चला जा रहा है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल,क्षेत्रीय मंत्री सविता देवी, संतोष सिंह, शशांक तिवारी,राजू सिंह, उमेश सिंह,मोनू पाण्डेय, शिवकुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलामंत्री प्रेम चंद्र तिवारी ने की और संचालन शाहगंज विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह ने किया।
