शिमला, संवाददाता : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के वन मंडल रामपुर के तहत डंसा पंचायत में तीन तेंदुओं की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि तीनों तेंदुओं की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पंचायत डंसा के जगूनी गांव के लच्छमी चंद ने गुरुवार रात को घायल अवस्था में एक तेंदुआ अपने मकान से कुछ दूरी पर देखा। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुआ की मृत्यु हो चुकी थी । इससे 100 मीटर दूरी पर दो और तेंदुओं के शव बरामद किये गए।
वन विभाग की टीम ने तीनों तेंदुओं के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए वेटरनेरी अस्पताल रामपुर पहुंचाया। तेंदुओं की संदिग्ध मृत्यु होने पर वन विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इस तरह का एक प्रकरण रामपुर के शलूण कैंची के पास पेश आया था। वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। डीएफओ हरदेव सिंह नेगी बोले कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुओं की मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा।