गाजियाबाद, संवाददाता : दिल्ली के थाना करावल नगर के न्यू सभापुर के रहने वाले कौशर अली उर्फ कौशर अंसारी (53) भूमाफिया की 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने यह निर्णय दिया है। कौशर अंसारी किसानो को डरा-धमकाकर कृषि भूमि को सस्ते मूल्यों में खरीदकर प्लॉट बनाकर उन्हें कीमती मूल्यों में बेचता है।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के अनुसार कौशर अंसारी के खिलाफ ट्रॉनिका सिटी थाने में चोरी,धोखाधड़ी, धमकी, बलवा, सरकारी जमीन पर कब्जा करने के पांच मुकदमे दर्ज़ हैं और दिल्ली के दयालपुर में दुष्कर्म और धमकी देने का एक मुकदमा दर्ज है। इसकी चार संपत्ति चिन्हित कर ली गई हैं, जिन्हें कुर्क कर लिया जाएगा । इसमें मीरपुर हिंदू लोनी में 4,320 वर्ग मीटर के तीन प्लॉट जिनकी कीमत पंद्रह करोड़ है और गाजियाबाद यमुना सिटी फेस-1 में प्लॉट की कीमत दो करोड़ रूपये है।
311 करोड़ की संपत्ति पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद हुई कुर्क
पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद गाजियाबाद में भूमाफिया व अपराधियों की 311 करोड़ एक लाख 14 हजार 336 रुपये (311,01,14,336 रुपये) की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। जिसमे से 2023 में करीब 276 करोड़ 67 लाख रुपये और 2024 में अब तक 34 करोड़ 33 लाख 30 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।