उन्नाव, संवाददाता : शुक्लागंज में कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के आजाद मार्ग के नया खेड़ा गांव के पास किसान पर एक बड़े जंगली जानवर ने हमला कर दिया। इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रहा था। किसान की चीख पुकार सुन बेटे ने शोर मचा दिया , तो जानवर भाग गया।
इसके साथ ही, ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं, शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कॉबिंग किया । वन विभाग का कहना है कि एक बड़े जंगली जानवर के पद चिन्ह मिले हैं, लेकिन पद चिन्ह किस जानवर के हैं.. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
उसकी पहचान के लिए वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट से संपर्क किया गया है। जानकारी के मुताबिक , नया खेड़ा निवासी किसान मुन्नीलाल अपने बेटे के साथ बीते गुरुवार शाम अपने अमरूद के बाग में गए थे। यहां एक बड़े जंगली जानवर ने हमला कर दिया। किसान का कहना है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुए जैसा है।
जंगली जानवर को ढूढ़ने के लिए जुटी है वन विभाग की टीम
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर अपने खेतों में कृषि कार्य किसी तरह से निपटा रहे हैं। वहीं, वन विभाग की टीम ने डेरा डाल दिया है। रेंजर पीएस तिवारी ने कहा कि इसा प्रकरण की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम जंगली जानवर को खोजने के लिए जुटी है। पद चिन्ह की पहचान करी जा रही है।