नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने नई चाल चली है। इंजर्ड तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह पर दिल्ली की टीम में एक विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री की गई है। वो बल्लेबाज, जिसको ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने के लिए जाना जाता है। इस बैटर के नाम 29 गेंदों में सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। नाम है जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
धूम मचाने का दूसरा नाम फ्रेजर
आईपीएल 2024 में फ्रेजर-मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत को पलटने का दमखम रखते हैं। फ्रेजर के पास बड़े-बड़े शॉट्स मारने की काबिलियत मौजूद है। दिल्ली ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को सिर्फ 50 लाख रूपये देकर टीम से जोड़ लिया है। फ्रेजर को अगर प्लेइंग 11 में अवसर मिला, तो वह इस लीग में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं।
जेक फ्रेजर ने वर्ष 2023 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप में बल्ले से जमकर धूम मचायी थी । फ्रेजर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर सेंचुरी मार दिया था। फ्रेजर ने इस शतकीय पारी के साथ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
फ्रेजर अब तक अपने घरेलू करियर में 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 550 रन बना चुके हैं, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में खेले 21 मैचों में फ्रेजर ने 525 रन बना लिए हैं। टी-20 में खेले 37 मुकाबलों में युवा बल्लेबाज ने 133 के स्ट्राइक रेट से 645 रन बनाये हैं।
हाल ही मे हुआ है इंटरनेशनल डेब्यू
जेक फ्रेजर ने विगत ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में फ्रेजर को अपनी काबिलियत दिखाने का अवसर मिला था। इस दौरान कंगारू टीम की ओर से खेले 2 वनडे मैचों में फ्रेजर ने 51 रन बना दिए थे ।