वाराणसी, संवाददाता : यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और माहौल देने में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को देश में तीसरा स्थान और विश्व में 43वां स्थान मिला है। देश में पहले नंबर पर इंदौर एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी को लेकर वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही में हुए सर्वेक्षण के दौरान यह उपलब्धि मिली है। चेन्नई एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर रहा है।
जबकि चेन्नई और वाराणसी 4.90 अंक के साथ बराबरी पर हैं, लेकिन विश्व रैंकिंग में वाराणसी से ऊपर रहने के कारण चेन्नई को दूसरा स्थान मिला है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को मुहैया होने वाली सुविधाओं को लेकर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की ओर से एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) के बारे में सर्वे कराया जाता है।
आखिरी तिमाही सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट को मिली 4.90 की रेटिंग
अक्तूबर 2023 से दिसंबर 2023 तक आखिरी तिमाही सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट को 4.90 की रेटिंग मिली है। वर्ष 2022-23 में 4.97 अंक के साथ वाराणसी एयरपोर्ट प्रथम स्थान पर था। उस लिहाज से वाराणसी एयरपोर्ट शीर्ष स्थान से दो अंक लुढ़ककर तीसरे स्थान पर आ गया। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि कि अगले वर्ष हम फिर से शीर्ष पर काबिज रहेंगे।
सर्वे में इंदौर,अमृतसर, गोवा ,वाराणसी के अलावा रायपुर,कोलकाता, कालीकट, विशाखापत्तनम, चेन्नई, भुवनेश्वर,श्रीनगर आदि एयरपोर्ट सम्मिलित थे। सर्वे के दौरान यात्रियों से एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया गया था, जिसमें एयरपोर्ट पर वाहन सुविधा, पार्किंग और शुल्क चेकिंग और सुरक्षाकर्मियों की दक्षता और उनका व्यवहार सुरक्षा जांच और जांच में लगने वाला समय टर्मिनल भवन में चलने की दूरी, फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम, खाने पीने की सुविधाएं सम्मिलित थी।
इसके अलावा बैंक एटीएम, शॉपिंग,वाईफाई, इंटरनेट टर्मिनल की स्वच्छता, बाथरूम टॉयलेट,एयरपोर्ट का वातावरण, पैकेज डिलिवरी सिस्टम समेत कुल 35 सवालों का एक फीडबैक फॉर्म भरा गया था, जिस का सत्यापन एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल टीम द्वारा किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारीगण
यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारी और चेन्नई एयरपोर्ट की रैंकिंग बराबर है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में चेन्नई हमसे आगे निकल गया। अगली बार हमारी प्रयास रहेगा कि हम प्रथम स्थान पर काबिज हों। – पुनीत गुप्ता, एयरपोर्ट निदेशक