वाराणसी, संवाददाता : इलेक्ट्रिक क्रूज कैटामरान का संचालन अगले हफ्ते से शुरू हो जायेगा। सोमवार को इसका किराया निर्धारित कर दिया गया। दिनभर चलने वाले क्रूज के किराया 500 होगा। वहीं गंगा आरती के समय ७०० रूपये क्रूज का किराया होगा। इसका टिकट ऑनलाइन बुक द्वारा किया सकेगा।
यह क्रूज नमो घाट से रविदास घाट के बीच संचालित किया जायेगा । घाटों की प्राचीनता और ऐतिहासिकता की जानकारी के लिए क्रूज में डिजिटल डिस्प्ले लगा दिया गया है। घाटों के चित्र के साथ ही स्पीकर से जानकारी मिल सकेगी ।
क्रूज संचालन कंपनी से जुड़े विकास मालवीय ने कहा कि पूरे क्रूज की भी बुकिंग की जा सकती है। चार क्रूज से पर्यटन विभाग को 72 लाख रुपये वार्षिक की आमदनी हो रही है।