काठमांडू, एजेंसी : नेपाल के बागलुंग रूकुम से काठमांडू जा रही बस सोमवार की रात को निसीखोला गांव पालिका 6 जाउलेपानी में दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में नौ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि 26 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला प्रहरी कार्यालय बागलुंग के प्रहरी प्रवक्ता मदन केसी ने कहा कि काठमांडू जा रही बस (01- 006 ख 3879) के 21 घायल यात्रियों को धौलागिरि अस्पताल बागलुंग और पांच घायलों को मणिपाल अस्पताल पोखरा पहुंचा दिया गया है। घायल कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि रात में हुए भीषण बस दुर्घटना में अंधेरा होने के कारण घायलों को खाई से निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस के दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।