नई दिल्ली, एजेंसी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजनीति गर्मा गई है। भाजपा जहां केजरीवाल और आप पार्टी पर हमलावर है तो वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगा रही है। इस बीच केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे का भी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान आया है।
अन्ना हजारे बोले –
केजरीवाल के गुरु कहे जाने वाले अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल को उनके कर्मों की सजा मिल रही है। अन्ना ने कहा कि यह सब उनकी शराब नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि केजरीवाल मेरे साथ शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, लेकिन अब वो शराब पर नीति बना रहे हैं।
अन्ना ने अपने गांव रालेगण सिद्धि से जारी एक बयान में कहा कि मुझे दुख है कि केजरीवाल जैसे आदमी ने मेरे साथ कार्य किया। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल को उनके कर्मों का फल मिल रहा है। अन्ना ने कहा कि मुझे और ज्यादा कुछ नहीं कहना है, जो भी आगे होना है वो सरकार को करना है।
मेरी बात नहीं सुनी…
अन्ना ने आगे कहा कि मैंने केजरीवाल को शराब नीति को लेकर दो बार चिट्ठी तक लिखी, लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी। अन्ना ने कहा कि मेरी बात नहीं मानने का ही यह परिणाम है कि आज केजरीवाल गिरफ्तार हो हुए। उन्होंने कहा कि जब मेरे साथ मनीष सिसोदिया और केजरीवाल कार्य किया करते थे, तो उन्हें हमेशा यही सीख देता था कि जनता की भलाई ही हमारा काम है, लेकिन आज दोनों ने मेरी बात नहीं नहीं सुनी।