नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों लोग एक साथ कई इवेंट्स में दिखाई देते हैं फैंस भी दोनों की जोड़ी काफी लाइक करते है। अक्सर देखने को मिलता है कि दोनों ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
जबकि, अब खुद विजय वर्मा ने कहा है कि दोनों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू नहीं किया था। अभिनेता ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है और कहा कि कैसे दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।
कैसे शुरू हुई विजय-तमन्ना की लव स्टोरी
नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर तन्मय भट्ट से बात करते हुए विजय ने कहा कि लस्ट स्टोरीज 2 की शूटिंग के दौरान हम दोनों की डेटिंग शुरू नहीं हुई थी। हम एक रैप अप पार्टी करना चाहते थे और उसमें सिर्फ 4 लोग आए। मुझे ऐसा लगता है कि उस दिन मैंने उन्हें कहा था कि मैं तुम्हारे साथ हैंगआउट करना चाहता हूं।
तमन्ना ने कही थी ये बात
इससे पहले तमन्ना ने भी फिल्म कैम्पियन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी। अभिनेत्री ने उस समय कहा था कि विजय और मेरी बॉन्डिंग काफी नैचुरल है। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिसकी मैं बहुत इज्जत करती हूं। वह मेरा हैप्पी प्लेस है।