काबुल, ऑनलाइन डेस्क : अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) केंद्र ने कहा कि शु्क्रवार सुबह 5:11 बजे अफगानिस्तान में भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। एनसीएस डेटा के मुताबिक , भूकंप का केंद्र अक्षांश 36.04 और देशांतर 71.19 पर 110 किमी की गहराई पर पाया गया। अभी तक जन हानि के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
विगत वर्ष आया था विनाशकारी भूकंप
अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया था, जिसने कई गांवों को तबाह कर दिया था। अफगानिस्तान में विगत के समय में आए सबसे विनाशकारी भूकंप में रिकार्ड दर्ज़ है, जिसमें 2000 लोग, मारे गए थे हजारों लोग घायल और बेघर हो गए थे। महीनों बाद भी लोग लोग पुनर्निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं।