रायपुर, संवाददाता : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में सभी वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत मौदहापारा पुलिस की ओर से मरही माता मंदिर के सामने सरप्राइस चेकिंग की गयी थी।
सरप्राइस चेकिंग के दौरान रुपये जब्त
इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों की चेकिंग करने पर नगदी रकम रखा होना पाया गया। पुलिस न जब रकम के संबंध में पूछताछ की और परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसने नगदी रकम के संबंध मे वैध पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके साथ ही पुलिस को गोल-मोल जवाब देकर गुमराह कर रहे थे ।
पुलिस ने जब्त की नगद धनराशि
इस दौरान पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से नगदी रकम आठ लाख 50 हजार रुपये जब्त किए। थाना मौदहापारा में जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से गठित कमेटी में भेजा गया है।