मथुरा, संवाददाता : हेल्पेज इंडिया द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में किसान कल्याण केंद्र, छाता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेरा स्वास्थ्य – मेरा अधिकार के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि छाता नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी ने जनसमूह से अधिक से अधिक संख्या में हेल्पेज इंडिया की मोबाइल वैन पर आकर दवा लेने के लिए निवेदन किया और कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारा अधिकार है l कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि का स्वास्थ्य परीक्षण करके किया गया । इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने अपने ब्लड प्रेशर, शुगर एवं हीमोग्लोबिन इत्यादि की जांच कराई।
इस अवसर पर उपस्थित जनरल फिजिशियन डॉक्टर जयप्रकाश गोयल ने विषय पर बताते हुए कहा कि प्रत्येक रोगी जिसको की लगभग 5 साल से डायबिटीज अथवा ब्लड प्रेशर की शिकायत है, उसे नियमित रूप से आंखों ,लिवर ,किडनी एवं हृदय इत्यादि की समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए। इस अवसर पर फार्मासिस्ट श्री विनोद शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं हीमोग्लोबिन इत्यादि की जांच की तथा उन्हें डॉक्टर की सलाह अनुसार दवा प्रदान की।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय ने कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और यह भी बताया कि छाता में प्रत्येक 15 दिन पर हेल्पेज इंडिया की मोबाइल वैन आती है और बुजुर्गों का चेकअप करके उन्हें मुफ्त दवा प्रदान करती है एवं उनकी ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर इत्यादि की जांच भी की जाती है। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह ने सभी का पंजीकरण किया, एवं तत्पश्चात उनकी समस्त जांच की गई।